Kasganj: फील्ड ऑफिसर का शव फांसी से लटका मिला, पत्नी ने बैंक पर लगाए आरोप

डीएन ब्यूरो

कासगंज के सोरों क्षेत्र के नगरिया इलाके में एक फील्ड ऑफिसर का शव उनके घर में फांसी से लटका हुआ पाया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज के सोरों क्षेत्र के नगरिया इलाके में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां 36 वर्षीय आकाश वर्मा का शव उनके घर में फांसी से लटका हुआ पाया गया। मृतक आकाश वर्मा स्टेट बैंक में फील्ड ऑफिसर के पद पर तैनात थे और वे कासगंज के आवास विकास कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शव के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है, लेकिन जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस इस संबंध में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

पत्नी का आरोप

यह भी पढ़ें | Crime in Kasganj: अवैध संबंधों का विरोध बना मौत की वजह, तीन शव बरामद, पुलिस का बड़ा खुलासा

मृतक आकाश वर्मा की पत्नी भावना ने बयान में बताया कि आकाश पर बैंक से काफी दबाव था। उनका कहना था कि आकाश को लगातार टॉर्चर किया जा रहा था। वह अपनी नौकरी के कारण अत्यधिक मानसिक दबाव में थे।आकाश को रविवार की छुट्टी भी नहीं मिलती थी, और उन्हें हर रोज काम पर बुलाया जाता था। यह दबाव उनके मानसिक स्थिति पर बहुत प्रभाव डाल रहा था।

वहीं, पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और बैंक कर्मचारियों से जानकारी जुटाई जा रही है कि क्या वाकई आकाश पर काम का अत्यधिक दबाव था।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

पुलिस ने आत्महत्या के कारणों को लेकर जांच तेज कर दी है। पुलिस इस मामले से जुड़े हर पहलु की जांच में जुट गई है। 

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: नाला खुदाई के दौरान विद्युत उपकेंद्र की गिरी दीवार, पांच मजदूर घायल

कासगंज में यह घटना क्षेत्रवासियों के बीच चर्चा का विषय बन गई है और लोग मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 










संबंधित समाचार