Karnataka Rains: कर्नाटक में बारिश से अब तक 24 लोगों की मौत, इन राज्यों में 24-25 को भारी बारिश का अलर्ट

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक में भारी बारिश का कहर अब भी देखने को मिल रहा है। बारिश के कारण भारी जान माल का भी नुकसान हुआ है। बारिश से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

कर्नाटक में भारी बारिश से जान-माल का भी बड़ा नुकसान (फाइल फोटो)
कर्नाटक में भारी बारिश से जान-माल का भी बड़ा नुकसान (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: कर्नाटक में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश का बड़ा कहर देखने को मिल रहा है। बारिश के कारण पूरे राज्य में जान माल का काफी नुकसान हुआ है। कर्नाटक में बारिश के कारण अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं। बारिश के कारण किसानों को नये संकट में डाल दिया है। राज्य में 5 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है।

यह भी पढ़ें | चेन्नई में भारी बारिश से 8 लोगों की मौत, कई क्षेत्र जलमग्न

रिपोर्टों के मुताबिक कर्नाटक में भारी बारिश के बाद कई जगहों पर अब भी सड़कों पर जलभराव देखने को मिल रहा है। राज्य सरकार के मुताबिक बारिश की वजह से 658 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए है, 8 495 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि 119 मवेशियों के बह जाने से काफी नुकसान हुआ है। 

यह भी पढ़ें | Karnataka Floods: भारी बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन से 9 की मौत, सैकड़ों लोग बचाये गये, सेना का रेसक्यू ऑपरेशन जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने अगले 5 दिनों के दौरान कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइएमडी का कहना है कि अगले 5 दिनों के दौरान कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की से मध्यम वर्षा होगी, जबकि 24 और 25 नवंबर को तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।










संबंधित समाचार