चेन्नई में भारी बारिश से 8 लोगों की मौत, कई क्षेत्र जलमग्न

डीएन ब्यूरो

चेन्नई और आस-पास के तटीय क्षोत्रों में भारी बारिश की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई है। लगातार बारिश के कारण यहां की कई सड़कें जलमग्न हो गयी है, जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। भारी बारिश की वजह से स्कूल कालेज बंद कर दिये गये हैं।

बारिश के बाद कई इलाके जलमग्न
बारिश के बाद कई इलाके जलमग्न


चेन्नई: तमिलनाडु में चेन्नई और आस-पास के तटीय जिलों में भारी बारिश की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई है। चेन्नई सहित कांचीपुरम, तिरुवल्लुर, पुडुकोट्टई और नागपट्टनम जैसे जिलों में लगातार बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई सड़कें जलमग्न हो गयी है, जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया है।

यह भी पढ़ें | Karnataka Rains: कर्नाटक में बारिश से अब तक 24 लोगों की मौत, इन राज्यों में 24-25 को भारी बारिश का अलर्ट

तमि‍लनाडु के चेन्नई में भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन रही है। कई इलाकें जलमग्न हैं। भारी बारिश की वजह से स्कूल कालेज बंद कर दिये गये हैं। वहीं सरकार ने प्राइवेट कंपनियों से अपने कर्मचारियों को घर से काम करने का ऑप्शन देने को कहा है।

यह भी पढ़ें | Tamil Nadu Rain: तमिलनाडु में बेमौसम बारिश का कहर जारी, मृतकों की बढ़ी संख्या, कई जिलों में अलर्ट, जानिये ये अपडेट

चेन्नई में गुरुवार रातभर हुई भारी बारिश के बाद शुक्रवार दिन में कुछ राहत मिली थी, लेकिन शाम होते-होते फिर से भारी बारिश शुरू हो गई।
 










संबंधित समाचार