Tamil Nadu Rain: तमिलनाडु में बेमौसम बारिश का कहर जारी, मृतकों की बढ़ी संख्या, कई जिलों में अलर्ट, जानिये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

तमिलनाडु में राजधानी चेन्नई समेत कई जिले बीते दिनों से भारी बारिश के कहर से जूझ रहे हैं। बारिश के कारण हो रही घटनाओं में जान गंवाने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

तमिलनाडु में बारिश का जहर जारी
तमिलनाडु में बारिश का जहर जारी


चेन्नई: तमिलनाडु में राजधानी चेन्नई समेत कई जिले बीते दिनों से भारी बारिश के कहर से जूझ रहे हैं।  बारिश के कारण हो रही घटनाओं में जान गंवाने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। अब तक राज्य में कम से कम पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोगों के घरों में पानी घुस गया है और वे बारिश के कहर से बुरी तरह प्रभावित हैं। कई जिलों के लिये ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और स्कूलों-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। 

तमिलनाडु राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। करीब 60 घरों को नुकसान पहुंचने की खबर है। भारतीय मौसम विभाग ने राज्य के 14 जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताते हुए आरेंजे अलर्ट जारी कर दिया है। भारी बारिश, बाढ़ और जलजमाव की गंभीर स्थिति के मद्देनजर एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं, रेसक्यू ऑपरेशन जारी है।

मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान है। इससे 11 नवंबर की सुबह तक उत्तरी तमिलनाडु तट के पास पहुंचने और राज्य के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा होने का अनुमान है।

राजधानी चेन्नई समेत आसपास के इलाकों में भारी बारिश के चलते इलाकों में पानी भर गया है। राज्य में अतिरिक्त पानी को निकालने के लिए तीन जलाशयों- पूंडी, चेंबरमबक्कम और पुझल के गेट खोले गए हैं।










संबंधित समाचार