कर्नाटक विधानसभा चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक में 224 में से 222 सीटों के लिए मतदान जारी है। सुबह से ही मतदान के लिए लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। इस बार कांग्रेस और भाजपा में सीधा मुकाबला है तो वहीं पर जेडीएस भी किंग मेकर बनने का ख्वाब देख रही है।

मतदान के लिए लाइन में खड़े मतदाता
मतदान के लिए लाइन में खड़े मतदाता


बेंगलुरु:कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 222 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। वोटिंग के लिए राज्यभर में करीब 58 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।  224 विधानसभा सीटों वाले राज्य में 2 सीटों पर मतदान स्थगित कर दिया गया है। 

राज्य में 2,600 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 4.96 करोड़ से अधिक मतदाता उनके भाग्य का फैसला करेंगे। इन मतदाताओं में 2.52 करोड़ से अधिक पुरुष, करीब 2.44 करोड़ महिलाएं और 4,552 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कर्नाटक की जनता से भारी मात्रा में मतदान देने का अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कर्नाटक की मेरी बहनों और भाइयों को आज बड़ी संख्या में वोट देने का अपील करता हूं। विशेष रूप से युवा मतदाताओं को वोट देने और उनकी भागीदारी के साथ लोकतंत्र के इस त्यौहार को समृद्ध करना चाहता हूं।' भाजपा के मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार येदियुरप्‍पा ने शिकारपुर से अपना वोट डाला। मतदान से पहले उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की। 

 

नतीजे 15 मई को घोषित किये जायेंगे लेकिन राज्य के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में बंद हो जायेगा।










संबंधित समाचार