जाको राखे साइयां मार सके न कोई...
30 यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट कर खाई में गिर गयी। लेकिन इस घटना में सभी सवारी बाल-बाल बच गये।
कानपुर: रेलबाजार थाने के अंतर्गत सीओडी क्रॉसिंग के पास उस वक्त हड़कम्प मच गया जब घण्टाघर से रामादेवी की तरफ जा रही 30 यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट कर खाई में गिर गयी। इस घटना में सभी सवारी बाल-बाल बच गये। बस में फँसे सभी सवारियों को आर्मी और पुलिस की सहायता से सुरक्षित निकाल लिया गया। ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गये।
यह भी पढ़ें |
कानपुर: दो बसों में भीषण भिड़ंत, विदेशी पर्यटक सहित आधा दर्जन लोग घायल
यह भी पढ़ें |
अमरनाथ श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, अब तक 16 की मौत, PM ने जताया दुख
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कल बुधवार को एक प्राइवेट बस करीब 30 यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। घण्टाघर से रामादेवी की तरफ जाने के लिए बस जैसे ही सीओडी क्रॉसिंग के पास पहुंची ही थी कि दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करते समय बस ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी। बस गिरते ही लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी। वही एरिया केन्ट के अंडर में आने से वहां मौजूद आर्मी के जवानों और पुलिस की मदद से बस में फंसी करीब 14 सवारियों को ड्राइवर के रास्ते से सुरक्षित निकाल लिया। बस के ड्राइवर और कंडक्टर दोनों फरार हो गए हैं। खास बात ये रही कि बस जिस तरह से राउंड लेते हुए खाई में गिरी उससे ये कयास लगाए जा रहे थे कि कहीं किसी को गम्भीर चोटें न आई हों। लेकिन वो कहते है न जाको राखे साइयां मार सके न कोई।