कानपुर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार रोडवेज बस ने छात्रों को रौंदा, तीनों की मौत

डीएन ब्यूरो

कानपुर में घाटमपुर में तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार छात्रों को रौंद डाला। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



कानपुर: घाटमपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने साइकिल सवार छात्रों को टक्कर मार दी। इसके बाद खाई में पलट गई। हादसे में तीनों छात्रों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही, परिजनों को भी सूचित किया गया है।

यह भी पढ़ें | आगरा एक्सप्रेस-वे पर दो वाहनों के बीच टक्कर, कई घायल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पतारा में स्टेशन रोड के सामने साइकिल से जा रहे तीन छात्रों को रोडवेज बस ने कुचल दिया है। हादसे में तीनों की मौत हो गई और बस खाई में जा घुसी। मृतकों में अंकुश प्रजापति, दीपक तिवारी और मनीष कुमार शामिल हैं, जिनकी पहचान उनके पास मिले पहचान पत्र से हुई है।

यह भी पढ़ें | नाइजीरिया में बड़ा हादसा, स्कूल बिल्डिंग गिरने से 22 छात्रों की मौत, 100 से अधिक घायल, जानिये पूरा अपडेट










संबंधित समाचार