कानपुर: पिता की डांट से क्षुब्ध होकर छात्र ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
यूपी के कानपुर में 11वीं कक्षा के छात्र ने पिता की डांट से परेशान होकर फांसी लगा ली। छात्र की मौत के बाद हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
कानपुर: जनपद के रावतपुर में बहन से कहासुनी होने व पिता की डांट से नाराज 11वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्र की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। छात्रा का शव दुपट्टे से लटका हुआ मिला है। घटनास्थल से सबूत जुटा लिए गए हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कानपुर में रावतपुर क्षेत्र में बहन से कहासुनी और पिता के डांटने से खफा 11वीं कक्षा के छात्र ने फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रावतपुर निवासी मनोज कुमार निजी कंपनी में काम करते है। उनका इकलौता बेटा अभिनव (16) घर के पास स्थित स्कूल में पढ़ता था।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
छात्र की माता ने बताया कि सोमवार रात अभिनव की छत पर पंखा ले जाने को लेकर बहन सौम्या से कहासुनी हो गई थी। इसपर पिता ने भी बेटे को डांट दिया। इसके बाद अभिनव कमरे में ही सोने की बात कहकर चला गया। मंगलवार सुबह जब उसे उठाने के लिए कमरे में पहुंची, तो कपड़े टांगने वाली रॉड में दुपट्टे के सहारे अभिनव का शव फंदे से लटकता मिला।
मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के मोबाइल को कब्जे में लेकर घटनास्थल का जायजा लिया। रावतपुर के अतिरिक्त थाना प्रभारी ने बताया कि भाई-बहन के बीच मामूली कहासुनी के बाद छात्र के खुदकुशी करने की बात सामने आई है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बरेली में दो छात्र की मौत, नौवीं के विद्यार्थी को बस ने मारी टक्कर,अस्पताल में दम तोड़ा,परिवार में मचा कोहराम