Maha-Kumbh: महाकुंभ में सिर्फ एक स्कैन से चुटकियों में मिलेगी सहायता, जानिए कैसे?
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बेहद पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रयागराज: धर्म और आस्था का प्रसिद्ध महापर्व महाकुंभ की शुरूआत हो चुकी है। महाकुंभ पूरे विश्व में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। वहीं इस बार महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। इस बार महाकुंभ में डिजिटल तकनीक का भी उपयोग किया जा रहा है। वहीं इसमें खास सुविधा डिजिटल बन चुका है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बेहद पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इनमें डिजिटल तकनीक का भी भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है।
महाकुंभ में किसी को भी मदद चाहिए तो बिजली के खंभों पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं। इसे स्कैन करेंगे तो आपको तुरंत सहायता मिलेगी। महाकुंभ क्षेत्र में जहां भी विद्युत पोल पर आपको विभाग द्वारा लगाया गया पीले रंग का क्यूआर कोड दिखे तो पट्टिका को स्कैन करें और मदद मांगें। यहां पर 1920 टोल फ्री नंबर से भी तत्काल मदद मांगी जा सकती है।
यह भी पढ़ें |
Maha Kumbh: संगम नगरी पहुंची ये मशहूर कथावाचक, संगम में लगाई डुबकी
यहां पर 1920 टोल फ्री नंबर से भी तत्काल मदद मांगी जा सकती है। महाकुंभ क्षेत्र में यहां से हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। लाल मार्ग पर ए कुमार नाम के श्रद्धालु ने केंद्रीय अस्पताल के पास विद्युत पोल पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर मदद मांगी तो हेल्पलाइन नंबर से कॉल पर एक कर्मचारी ने बात की और संगम जाने का मार्ग पूछने पर पूरा पता बताया।
सभी क्यूआर कोड का एक पहचान नंबर यानी एक से लेकर 50,000 तक का नंबर दिया गया है। इससे बिजली के खंभों की पहचान भी हो जा रही है।
नियंत्रण कक्ष के पर्यवेक्षक विकास चौहान ने बताया कि खोए हुए व्यक्तियों की सहायता करने के अलावा, इस प्रणाली का उपयोग पानी की कमी और क्षतिग्रस्त सड़कों जैसी समस्याओं के समाधान के लिए भी किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
Prayagraj Mahakumbh 2025: जानिये महाकुंभ में नागा साधुओं के 'शाही स्नान' की खास बातें
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: