भारत-अमेरिका की वायुसेना का संयुक्त अभ्यास, जानें इसकी खास बातें

भारत और अमेरिका की वायुसेनाओं का 12 दिवसीय संयुक्त अभ्यास यहां वायुसैनिक अड्डे अर्जन सिंह में हो रहा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 20 April 2023, 7:05 PM IST
google-preferred

पानागढ़: भारत और अमेरिका की वायुसेनाओं का 12 दिवसीय संयुक्त अभ्यास यहां वायुसैनिक अड्डे अर्जन सिंह में हो रहा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना (आईएएफ) की तरह से अभ्यास में तीन सी130जे और एक सी-17 परिवहन विमान हिस्सा ले रहे हैं जबकि अमेरिकी वायुसेना (यूएसएएफ) की तरफ से भी ऐसे ही विमान संयुक्त अभ्यास के लिए यहां पहुंचे हैं।

अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि 10 अप्रैल से संयुक्त अभ्यास में भाग लेने वाली अमेरिकी विशेष बल की टीम 16 अप्रैल को अपने एक सी130जे विमान से रवाना हुई।

अभ्यास यूएसएएफ विमान चालक दल के लिए कई उड़ानों के साथ शुरू हुआ, जिसके बाद आईएएफ के सी130जे चालक दल को कम लागत वाली कम ऊंचाई पर विमान से छलांग लगाने का विशेष प्रशिक्षण दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी बीरभूम जिले के रामपुरहाट में दोनों बलों की ‘कॉम्बैट फ्री फॉल’(सीएफएफ) और ‘नाइट विजन गॉगल्स असिस्टेड असॉल्ट लैंडिंग’ की गई।

सीएफएफ पैराशूट सिस्टम पैराट्रूपर को 30,000 फुट की ऊंचाई से कूदने के लिए पूर्ण समाधान प्रदान करता है, जिसमें वह 30 किमी की सीमा तक ग्लाइड कर सकता है और वांछित लक्ष्य पर उतर सकता है।

अधिकारी ने कहा कि 17 और 18 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के कलाईकुंडा वायु सेना अड्डे में भारतीय वायुसेना और यूएसएएफ के लड़ाकू विमानों के साथ बड़े स्तर पर अभ्यास किया गया था।

उन्होंने कहा कि संयुक्त अभ्यास के दौरान आगरा में एक ड्रॉप जोन में लंबी दूरी के उपकरण को भी विमान से नीचे गिराया गया। यह संयुक्त अभ्यास 21 अप्रैल तक चलेगा।

Published : 
  • 20 April 2023, 7:05 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement