Jammu & Kashmir: जम्मू कश्मीर पुलिस ने हिमपात में फंसे 34 पर्यटकों को बचाया

डीएन ब्यूरो

मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में पुलिस ने हिमपात के कारण रायर और यारीखाह दुघपथरी रोड के बीच फंसे हुए 34 पर्यटकों को बचाया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पुलिस ने हिमपात में फंसे 34 पर्यटकों को बचाया
पुलिस ने हिमपात में फंसे 34 पर्यटकों को बचाया


 श्रीनगर: मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में पुलिस ने हिमपात के कारण रायर और यारीखाह दुघपथरी रोड के बीच फंसे हुए 34 पर्यटकों को बचाया।

 खानसाहिब पुलिस स्टेशन को एक फोन आया था कि अचानक हिमपात होने के कारण कुछ पर्यटक अपने वाहनों के साथ रायर में फंसें हुए हैं। जिसके बाद, पुलिस ने यारीखाह तक 34 पर्यटकों की सहायता की और उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराया।

पुलिस ने बर्फबारी के बीच खानसाहिब के शेन्नी पोरा इलाके में फंसी हुई एक गर्भवती महिला को सहायता प्रदान करते हुए उसे सुरक्षित रूप से अस्पताल में भर्ती कराया।(वार्ता)










संबंधित समाचार