झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड रोधी टीकों की 50,000 खुराक उपलब्ध कराए जाने की मांग की

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र से कोविड-19 टीकों की कम से कम 50,000 खुराक उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया, ताकि राज्य में टीकाकरण मुहिम को जारी रखा जा सके।

कोविड-19  (फ़ाइल)
कोविड-19 (फ़ाइल)


रांची: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र से कोविड-19 टीकों की कम से कम 50,000 खुराक उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया, ताकि राज्य में टीकाकरण मुहिम को जारी रखा जा सके।

गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक में इस मुद्दे को उठाया।

यह भी पढ़ें | Jharkhand: चिकित्सकों की हड़ताल, स्वास्थ्य सेवाएं बाधित

गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री से कहा, ‘‘झारखंड में कोविड टीकों की खुराक खत्म हो गई हैं। हमने दो सप्ताह पहले राज्य को कम से कम 50,000 खुराक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, लेकिन ये अभी तक मुहैया नहीं हुई हैं।’’

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार, झारखंड में बृहस्पतिवार को कोविड ​​-19 के 11 नए मामले सामने आए और उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 60 हो गई।

यह भी पढ़ें | COVID 19 Update: दिल्ली में कोरोना के 32 नये मामले, 29 मरकज के










संबंधित समाचार