हंगामेदार रहेगा झारखंड विधानसभा का ये बजट सत्र

डीएन ब्यूरो

झारखंड की मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई मुद्दों पर हेमंत सरकार को घेरने की तैयारी के बीच कल से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


रांची: झारखंड की मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई मुद्दों पर हेमंत सरकार को घेरने की तैयारी के बीच कल से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं।

यह भी पढ़ेंः दहकती दिल्ली पर सियासी बौछार, CM केजरीवाल के घर बाहर छात्रों ने किया प्रदर्शन

विधानसभा सूत्रों ने आज यहां बताया कि पंचम विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी 2020 से सभा के नए भवन में शुरू होगा और 28 मार्च तक चलेगा। इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। एक माह तक चलनेवाले इस सत्र में 18 दिन कार्यदिवस रहेगा। वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव 03 मार्च को वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करेंगे।

सभा मे पेश होने वाले बजट पर 04 से 06 मार्च को बहस होगी। इसके बाद 12 से 13 मार्च, 17 से 20 मार्च और 23-24 मार्च को अनुदान मांगों पर बहस होगी और इसी दिन सरकार जवाब देगी। (वार्ता)










संबंधित समाचार