झारखंड में मनरेगा के तहत एक लाख कुंए बनाने की योजना तैयार, मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति

डीएन ब्यूरो

झारखंड सरकार ने बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन के तहत राज्य के ग्रामीण इलाकों में एक लाख कुंए बनाने की स्वीकृति दी है।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न


रांची: झारखंड सरकार ने बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन के तहत राज्य के ग्रामीण इलाकों में एक लाख कुंए बनाने की स्वीकृति दी है।

झारखंड के मंत्रिमंडल सचिव अजय कुमार सिंह ने यहां मीडिया को बताया कि बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में 39 अन्य प्रस्तावों के साथ इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें | सरकार के नये उत्कृष्ट विद्यालयों में सीटों की तुलना में ढाई गुना आवेदन

राज्य मंत्रिमंडल में ग्रामीण विकास विभाग के अन्तर्गत मनरेगा एवं राज्य योजना' मद के तहत 'बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन' के क्रियान्वयन की स्वीकृति दी गई जिसके तहत कुल एक लाख नये कूंए पूरे राज्य में बनाये जायेंगे।

एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में मंत्रिमंडल ने झारखण्ड राज्यान्तर्गत नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट/इंदिरा गाँधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग की तर्ज पर कोल्हान प्रमण्डल, चाईबासा एवं संथाल परगना प्रमण्डल, दुमका में आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण हेतु 1,95,15,96,236 रुपये के व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति दी।

यह भी पढ़ें | Jharkhand Politics: झारखंड सरकार को लेकर राहुल गांधी ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप, पढ़िए पूरी खबर










संबंधित समाचार