सरकार के नये उत्कृष्ट विद्यालयों में सीटों की तुलना में ढाई गुना आवेदन

डीएन ब्यूरो

झारखंड सरकार के नवसृजित 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में कुल उपलब्ध 12,146 सीटों पर प्रवेश के लिए 29,863 आवेदन प्राप्त हुए हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


रांची: झारखंड सरकार के नवसृजित 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में कुल उपलब्ध 12,146 सीटों पर प्रवेश के लिए 29,863 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

झारखंड सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन हेतु 17 मई की शाम 5:30 बजे तक कुल 12,146 उपलब्ध सीटों के लिए 29,863 आवेदन विद्यालय प्रबंधन को प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने बताया कि सबसे अधिक आवेदन देवघर से 3,247, पलामू से 2,322, लोहरदगा से 2,254, गिरिडीह से 1,708 एवं रामगढ़ से 1,498 प्राप्त हुए हैं।

राज्य सरकार के अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि अभिभावकों की मांग को देखते हुए उत्कृष्ट विद्यालयों में आवेदन जमा करने की समय सीमा 25 मई, 2023 तक बढ़ाई गई है। चयन परीक्षा का आयोजन 30 मई को होगा, प्रथम मेधा सूची सात जून को जारी होगी एवं 12 जून से मेधा सूची के अनुसार नामांकन प्रारंभ होगा।










संबंधित समाचार