यूपी: जया बच्चन को समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा के लिए घोषित किया अपना उम्मीदवार
समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में राज्यसभा के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। यूपी में 23 मार्च को राज्य की10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने वाले हैं।
पहले कयास लगाये जा रहे थे कि समाजवादी पार्टी नरेश अग्रवाल को पार्टी राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित करेंगी, लेकिन अंतिम क्षणों में पार्टी ने जया बच्चन के नाम की घोषणा कर दी।
यह भी पढ़ें |
सपा: भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिये मुसलमानों को बरगला रही हैं मायावती
नरेश अग्रवाल को समाजवादी पार्टी इस बार राज्यसभा उम्मीदवार का टिकट नहीं दिया है। जया बच्चन इस समय सपा से राज्यसभा सांसद हैं। 3 अप्रैल को उनकी राज्यसभा सदस्यता समाप्त हो जाएगी।
बता दें कि जया बच्चन चौथी बार राज्यसभा सांसद बनी है। इससे पहले जया साल 2004 में समाजवादी पार्टी से सांसद चुनी गईं थीं। वहीं वो साल 2006 में एक बार फिर से सासंद चुनी गई। इसके बाद साल 2012 में तीसरी बार जया बच्चन राज्यसभा बनी।
यह भी पढ़ें |
डिंपल यादव की रैलियों में भीड़ उमड़ने से सपा के हौसले हुए बुलंद