Jammu Kashmir: शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिरया, दो जवान जख्मी
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया, जबकि दो जवान जख्मी हो गये। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया, जबकि दो जवान जख्मी हो गये। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें |
Jammu & Kashmir: शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में टीआरएफ आतंकी ढेर
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को जिले के कनिगम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद एक्शन लेते हुए सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था।
इसी दौरान अपने आप को घिरता देख आंतकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने इस दौरान आतंकियों को आत्मसर्मपण करने के लिए भी कहा। लेकिन वह नहीं माने और फायरिंग करते रहे। वहीं भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आंतकी को मार गिराया। वहीं, आतंकियों की गोली लगने से सेना के दो जवान जख्मी हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर में मेजर और जवान शहीद, 2 आतंकवादी ढेर