LoC पर पाक सेना की फायरिंग में 4 जवान शहीद, स्कूल-कॉलेज बंद

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर के उल्लंघन में नियंत्रण रेखा (LOC) पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की। इस गोलीबारी में 4 जवान शहीद हो गए जबकि कई लोग जख्मी भी हो गये हैं।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जम्मू: पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर के उल्लंघन में नियंत्रण रेखा (LOC) पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की। जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में फायरिंग की। इस गोलीबारी में सेना के एक अधिकारी और तीन जवान शहीद हो गए जबकि कई लोग जख्मी भी हो गये हैं। 

 

शहीद हुए जवान का नाम कैप्टन कपिल कुंडू, राइफलमैन शुभम कुमार, राइफलमैन रामअवतार और हवलदार रोशन लाल हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान सेना की फायरिंग के बाद रविवार को रातभर सीमा पार से पुंछ के दिवार और बालाकोट में और राजौरी के बिंबर गली में गोलीबरी होती रही। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना की ओर से छोटे हथियारों, ऑटोमैटिक हथियारों और मोर्टार से गोलीबारी की गई। 

 पाकिस्तानी फायरिंग के कारण एलअोसी के आस-पास के 84 स्कूल 3 दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। गोलीबारी के बाद सीमा पर हालात काफी तनावपूर्ण हो गया है।










संबंधित समाचार