J&K: कुपवाड़ा में आतंकियों की घुसपैठ को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम, सर्च ऑपरेशन में तीन जवान शहीद

डीएन ब्यूरो

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में स्थित माछिल सेक्टर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में सेना के दो और बीएसएफ के एक जवान शहीद हो गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

कुपवाड़ा में आतंकियों की घुसपैठ को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम
कुपवाड़ा में आतंकियों की घुसपैठ को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम


श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में स्थित माछिल सेक्टर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में सेना के दो और बीएसएफ के एक जवान शहीद हो गये हैं। कांस्टेबल सुदीप सरकार ने माछिल सेक्टर में ऑपरेशन के दौरान अपनी जान गंवा दी है।

यह भी पढ़ें | जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में मुठभेड़.. 3 आतंकी ढेर 1 जवान शहीद, इंटरनेट पर रोक

वहीं  इससे पहले सुरक्षाबल के जवानों ने एलओसी पर आतंकियों के घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी। सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आंतकियों को मार गिराया है। इस बारे में बात करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारी ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ संयुक्त अभियान अभी भी जारी है। 

यह भी पढ़ें | कानपुर: कुपवाड़ा में शहीद हो गया घर का इकलौता चिराग ‘कैप्टन आयुष’

खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि कुछ आंतकी भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर हे थे। इस दौरान रविवार को माछिल सेक्टर में सुरक्षाबलों ने एक आंतकी को ढ़ेर कर दिया। वहीं दो आंतकी भागनें में सफल रहे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने आंतकवादी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान छिपे आंतकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी जिसमें तीन जवान शहीद हो गये हैं।










संबंधित समाचार