Jammu and Kashmir: भारतीय सेना ने LOC पर घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, एक आतंकी ढेर

डीएन ब्यूरो

भारतीय सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के भींबर गली सेक्सर में LOC पर आतंकियों को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जम्मू: सेना ने जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के भिम्बर गली सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकवादियों की घुसपैठ के कोशिश को नाकाम कर दिया है और एक आतंकवादी को मार गिराया है।

सेना की कार्रवाई के बाद रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेन्द आनंद ने कहा कि, आतंकवादियों ने देर रात पाकिस्तान की ओर से भिंबर गली में नियंत्रण रेखा से भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश की थी जिसे हमारे जवानों ने नाकाम कर दिया।

यह भी पढ़ें | लेह पहुंचे पीएम मोदी, लद्दाख यूनिवर्सिटी की रखी आधारशिला

लेफ्टिनेंट कर्नल देवेन्द आनंद ने बताया कि एक आतंकवादी का शव हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि अभियान अभी जारी है। 

भारतीय सीमा पर तैनात सेना के जवानों ने उन पर पूरी नजर रखी। सबसे पहले आतंकियों को सीमा के इस ओर आने दिया गया। जैसे ही आतंकी आगे बढ़े तो सेना के जवानों ने उन्हें आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। आतंकियों ने सेना की इस चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को वहीं ढेर कर दिया।

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़



 







संबंधित समाचार