Political War: भाजपा के पोस्टर के खिलाफ कोर्ट पहुंची कांग्रेस, याचिका पर 9 अक्टूबर को सुनवाई, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस नेता और पार्टी के प्रदेश महासचिव जसवंत गुर्जर ने भाजपा के इन नेताओं के खिलाफ जयपुर मेट्रोपॉलिटन कोर्ट-दो में याचिका दायर की है, जिस पर नौ अक्टूबर को सुनवाई होगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अदालत 9 अक्टूबर को करेगा सुनवाई
अदालत 9 अक्टूबर को करेगा सुनवाई


जयपुर: कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा एक पोस्टर में राहुल गांधी को 'दशानन' के रूप में चित्रित करने को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और पार्टी के आईटी प्रकोष्ठ के प्रभारी अमित मालवीय के खिलाफ अदालत का रुख किया है।

कांग्रेस नेता और पार्टी के प्रदेश महासचिव जसवंत गुर्जर ने भाजपा के इन नेताओं के खिलाफ जयपुर मेट्रोपॉलिटन कोर्ट-दो में याचिका दायर की है, जिस पर नौ अक्टूबर को सुनवाई होगी।

भाजपा ने बृहस्पतिवार को राहुल गांधी को 'दशानन' के रूप में दर्शाते हुए एक तस्वीर साझा की थी और उन्हें ‘नये युग का रावण’ करार दिया था।

गुर्जर ने कहा, ''अदालत ने याचिका स्वीकार कर ली है और मामले की सुनवाई के लिए नौ अक्टूबर की तारीख तय की गई है।''

गुर्जर ने अपनी याचिका में अदालत से भाजपा के दोनों नेताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 499 (किसी अन्य व्यक्ति के खिलाफ गलत आरोप लगाना), 500 (मानहानि) और 504 (जानबूझकर अपमान) के तहत मामला दर्ज करने तथा उसकी सुनवाई करने की गुहार लगाई है।

याचिका में दावा किया गया है, ''आरोपियों ने पांच अक्टूबर को जानबूझकर गलत इरादे से उक्त पोस्ट प्रसारित किया और उनका उद्देश्य कांग्रेस व उससे जुड़े लोगों की प्रतिष्ठा को धूमिल करना तथा राजनीतिक लाभ हासिल करना है।''










संबंधित समाचार