केरल के लिये खुशखबरी, अगले पांच दिनों में कम होगी बारिश
केरल में बाढ़ के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की खबर...
नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से केरल के हालात बाढ़ की वजह से काफी ख़राब है। बाढ़ की वजह से सैंकड़ो लोग काल के गाल में समा गए हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने लोगों को राहत भरी खबर दी है।
यह भी पढ़ें |
एक बार फिर से खिलाड़ी कुमार ने जीता देशवासियों का दिल, केरल की मदद के लिए आए आगे
केरल के मौसम को लगातार बात करते हुए मौसम विभाग के अधिकारी मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य में बारिश का स्तर कम होगा और जिस वजह से यहां पर पानी का स्तर कम हो जाएगा। आप को बता दें कि राज्य में 8 अगस्त से हो रही बारिश की वजह से बाढ़ और भूस्खलन से की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। इस बाढ़ की वजह से सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं। इस आपदा में अभी तक 57 से ज्यादा लोगों की मौते हो चुकी हैं जबकि हजारों लोग लापता हो गए हैं जबकि लाखों लोग बेघर हो चुके हैं। हलांकी सेना ने बहादुरी के साथ राहत और बचाव कार्य किया है।
यह भी पढ़ें |
बारिश का कहर: केरल में बाढ़ से मृतकों की संख्या 113 हुई , 29 लोग लापता