इराक: मोसुल से 2 लाख लोगों का विस्थापन

डीएन ब्यूरो

मोसुल में इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों के खिलाफ शुरू हुए अभियान के बाद से रविवार तक कुल 206,520 लोगों को विस्थापन के लिए मजबूर होना पड़ा है।

फ़ाइल फोटो
फ़ाइल फोटो


जिनेवा:  मोसुल में इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादियों के खिलाफ शुरू हुए अभियान के बाद से रविवार तक कुल 206,520 लोगों को विस्थापन के लिए मजबूर होना पड़ा है। यह अभियान 17 अक्टूबर 2016 को शुरू हुआ था। आव्रजकों से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय संगठन (आईओएम) द्वारा विकसित ट्रैकिंग प्रणाली में यह दर्शाया गया है।

यह भी पढ़ें | इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकाने पर हवाई हमला, आठ आतंकवादी ढ़ेर..

आईओएम के डिस्प्लेस्मेंट ट्रैकिंग मैट्रिक्स (डीटीएम) सिस्टम के नवीनतम आंकड़ों में दर्शाया गया कि विस्थापित हुए ये तमाम लोग 34,420 परिवारों के सदस्य हैं।

डीटीएम एक सूचना प्रबंधन प्रणाली है, जो संकट के दौरान जनसंख्या के विस्थापन की निगरानी और ट्रैक करने के लिए डिजाइन की गई है।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में दिखाया गया था कि शहर में सैन्य अभियान शुरू होने के बाद से 100,000 बच्चे मोसुल से विस्थापित हो चुके हैं। इनमें से लगभग 15,000 बच्चों ने पिछले सप्ताह पश्चिमी मोसुल छोड़ा। (आईएएनएस)

यह भी पढ़ें | इराक में सुरक्षा बलों ने आईएस के छह आतंकवादियों को मार गिराया










संबंधित समाचार