नागरिकता बिल पर बवाल, असम में सोमवार तक इंटरनेट सेवाएं बंद
असम में सोशल मीडिया के कथित दुरूपयोग को रोकने और शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 16 दिसंबर तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी।
गुवाहाटी: असम में सोशल मीडिया के कथित दुरूपयोग को रोकने और शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 16 दिसंबर तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह एवं राजनीतिक विभाग) संजय कृष्ण ने बताया कि राज्य में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर कानून- व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंटरनेट सेवाओं को निलंबित रखा जाना और 48 घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Nuh Violence: नूंह समेत कई दंगा प्रभावित क्षेत्रों में 5 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद, जानें ताजा अपडेट
यह भी पढ़ें: असम में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में
यह भी पढ़ें |
CAA के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर, असम में इंटरनेट सेवाएं हुई बहाल
उन्होंने कहा कि इन सेवाओं को निलंबित किया गया है क्योंकि फेसबुक व्हाट्सएप ट्विटर और यू-ट्यूब आदि जैसे सोशल मीडिया मंच का इस्तेमाल अफवाहों को फैलाने और तस्वीरों, वीडियो आदि को प्रसारित करने के लिए किया जा सकता है जो लोगों उकासाने के साथ ही कानून-व्यवस्था को खराब कर सकती है। इंटरनेट सेवाओं को शुरूआत में राज्य के 10 जिलों में बुधवार को 24 घंटे के लिए निलंबित किया गया था तथा फिर इसे समूचे राज्य में और 48 घंटे के लिए बढ़ा दिया गया, यह निलंबन आज दोपहर समाप्त होनी था। (भाषा)