सागर में अंतरराज्यीय क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, लाखों का हिसाब-किताब बरामद
मध्यप्रदेश के सागर जिले में क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले अंर्तराज्यीय गिरोह के आधा दर्जन से अधिक सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से महंगे-मगंजे चीजें मिली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सागर : मध्य प्रदेश के सागर जिले में अंतरराज्यीय क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आठ मोबाइल फोन, नौ चेक बुक, तीन पासबुक और पंद्रह एटीएम कार्ड बरामद किए हैं, जिनमें लाखों रुपए के लेन-देन का हिसाब-किताब है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, राहतगढ़ बस स्टैंड के पास मोबाइल पर क्रिकेट मैच की हार-जीत का सट्टा लगाते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आकाश सेजवानी निवासी सिंधी कैंप सागर बताया, जो क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहा था। पुलिस ने आरोपी से मोबाइल फोन जब्त कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
मणिपुर से लाई जा रही अफीम मध्यप्रदेश में जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश शुरू
जांच के दौरान आरोपी आकाश सेजवानी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में पीयूष आहूजा, तुषार नागदेव, राहुल देवानी, साहिल बाघवानी, अंश गोधवानी, विशाल बाघवानी और शाद खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों के पास से सट्टे में इस्तेमाल होने वाले आठ मोबाइल फोन, नौ चेक बुक, तीन पासबुक और पंद्रह एटीएम कार्ड बरामद किए गए। पुलिस ने सभी सामान जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
Crime In Madhya Pradesh: चलती ट्रेन में महिला से बलात्कार, आरोपी युवक गिरफ्तार