मणिपुर से लाई जा रही अफीम मध्यप्रदेश में जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में पुलिस ने मणिपुर से आ रहे एक ट्रक से रविवार को 2585 ग्राम अफीम बरामद करके ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


आगर मालवा: मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में पुलिस ने मणिपुर से आ रहे एक ट्रक से रविवार को 2585 ग्राम अफीम बरामद करके ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया।

आगर मालवा जिला पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि आगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मणिपुर से आगर की ओर आ रहे एक ट्रक में अफीम लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस पर आगर पुलिस ने ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी ली, जिस पर चालक की सीट के नीचे से एक झोले में रखी 2585 ग्राम अफीम बरामद की गई।

उन्होंने कहा कि जब्त अफीम की कीमत लगभग आठ लाख रुपये आंकी गई है। सगर ने बताया कि यह अफीम मणिपुर से लाई जा रही थी।

उन्होंने कहा कि ट्रक चालक मोहन सिंह सोंधिया (28) निवासी मदकोटा जिला आगर मालवा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ आगर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है।










संबंधित समाचार