Indian Railways: दो साल बाद फिर से रेलवे में शुरू हो रही कैटरिंग सर्विस, राजधानी, शताब्दी सहित इन ट्रेनों में मिलेगा खाना
ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। कोरोना काल में ट्रेनों में बंद हुई खाने की सेवा एक बार फिर स शुरू होने वाली है। जानिए अभी किन ट्रेनों में यात्रियों को मिलेगा खाना। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः भारतीय रेलवे में करीब दो साल बाद कैटरिंग सर्विस फिर से शुरू होने जा रही है। रेलवे ने राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस और गतिमान एक्सप्रेस ट्रेनों में पके हुए खाने के साथ एक बार फिर केटरिंग सर्विस शुरू करने का फैसला किया है।
यात्रियों को 27 दिसंबर से इस सुविधा का फायद मिलना शुरू हो जाएगा। रेल मंत्रालय की कंपनी आइआरसीटीसी 50 ट्रेनों में 27 दिसंबर से कुक्ड मील की सुविधा शुरू करने जा रही है। आदेश के अनुसार, जोनल रेलवे केटरिंग सेवा से जुड़े दाम पर विचार विमर्श के बाद इसकी लिस्ट को पीआरएस सॉफ्टवेयर पर अपलोड करेगा।
यह भी पढ़ें |
होली पर घर जाने वाले लोगों को इंडियन रेलवे ने दिया बड़ा झटका
उन यात्रियों के लिए, जिन्होंने पहले से ही ऑनलाइन बुकिंग कर ली है और इसका विकल्प नहीं चुना है, वह भी उपलब्धता के आधार पर ट्रेन में पका हुआ खाना मांग सकते हैं। इसके लिए उन्हें पैसे देने होंगे। टिकट चेक करने वाला स्टाफ कीमतों की अप्रूव्ड लिस्ट के आधार पर केटरिंग सेवा के पैसे लेगा।
इसके अलावा यात्री एक्सेस फेयर टिकट वाली पर्ची के द्वारा खाने का शुल्क टीटीई को चुका सकते हैं। इस स्थिति में आपको भोजन की कीमत के अलावा अतिरिक्त 50 रुपये भी चुकाने होंगे।
यह भी पढ़ें |
Bihar: बाल-बाल बची हजारों यात्रियों की जान, टला एक बड़ा हादसा
कोरोना वायरस महामारी के शुरू होने के बाद ये सेवा रोक दी गई थी। जिसके चलते यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। रेलवे ने ये निर्णय तब लिया है, जब महामारी से पहले वाले किराए की दर पर मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को फिर से पुराने नंबर के साथ यानी स्पेशल टैग हटाकर चलाए जाने का फैसला लिया गया।