Indian Army: सेना प्रमुख जरनल नरवणे ने वरिष्ठ अधिकारियों संग कर रहे बैठक, चीन-पाकिस्तान बॉर्डर की हालात की होगी समीक्षा

डीएन ब्यूरो

चीन-पाकिस्तान बॉर्डर की हालात की समीक्षा करने के लिए सेना प्रमुख जरनल नरवणे ने वरिष्ठ अधिकारियों संग की बैठक कर रहे है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने
सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने


नई दिल्ली: चीनी सेना के साथ जारी सैन्य गतिरोध चल रहा है। जिसके बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने के नेतृत्व में भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की एक अहम बैठक हो रही है। इस मीटिंग में चीन और पाकिस्तान के साथ सीमा पर मौजूदा स्थिति की समीक्षा हो रही हैं।

भारत और चीन पिछले लगभग दो सालों से सैन्य गतिरोध में लगे हुए हैं और इस मुद्दे को शांतिपूरक ढंग से हल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि, सेना किसी भी स्थिति के लिए तैयार है और हाल ही में सेना प्रमुख ने स्पष्ट रूप से कहा था कि युद्ध की स्थिति में भारत विजयी होगा। सेना के शीर्ष अधिकारी आज बैठक में सैन्य सचिव की शाखा से जुड़े मुद्दों पर भी विचार करेंगे।

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: अहिर रेजीमेंट बनाने की मांग ने फिर पकड़ा जोर

बता दें कि यह लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे की थल सेनाध्यक्ष के रूप में पहली बैठक होगी। वहीं लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी नए उत्तरी सेना कमांडर के तौर पर इस मिटींग हिस्सा हैं। लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता ने भी 1 फरवरी को पूर्वी सेना कमांडर के रूप में पदभार संभाला है। मौलूम हो कि 1 फरवरी को नेतृत्व परिवर्तन लागू होने के तुरंत बाद बैठक होती है।


 

यह भी पढ़ें | भारतीय सेना के लिये DRDO ने बनाया अत्याधुनिक स्वदेशी भारत ड्रोन, LAC पर होगी तैनाती, जानिये इसकी खासियत










संबंधित समाचार