भारतीय सेना के लिये DRDO ने बनाया अत्याधुनिक स्वदेशी भारत ड्रोन, LAC पर होगी तैनाती, जानिये इसकी खासियत
डीआरडीओ ने भारतीय सेना की जरूरतों के मुताबिक अधिक ऊंचाई और पहाड़ी सीमा वाले क्षेत्रों में सटीक निगरानी के लिये एक स्वदेशी ड्रोन का निर्माण किया है। पूरी खबर..
नई दिल्ली: चीन से पिछले कुछ दिनों से चले आ रहे विवाद के बीच भारत ने हाल ही में एक अत्याधुनक ड्रोन निर्मित किया है। इस ड्रोन को आने वाले दिनों में सीमा पर तैनात किया जा सकता है। उच्च क्वालिटी युक्त इस ड्रोन को डीआरडीओ ने विकसित किया है, जिसे भारत ड्रोन नाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
India China Firing: LAC पर 45 साल बाद फायरिंग, भारतीय सेना ने चीन की साजिश को इस तरह किया नाकाम
यह स्वदेशी ड्रोन ऊंचाई वाले वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) क्षेत्रों समेत पहाड़ी इलाकों में सटीक निगरानी रखने में कारगर है। जिसमें जम्मू-कश्मीर, लद्दाख जैसे कई ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्र शामिल है।
यह भी पढ़ें |
DRDO ने सेना के लिए तैयार किया सबसे घातक राइफल, एक मिनट में दागेगी 700 गोलियां
समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक डीआरडीओ द्वारा बनाये गये इस भारत ड्रोन को इंडियन आर्मी को सौंप दिया गया है। रक्षा सूत्रों के अनुसार 'भारतीय सेना को पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में चल रहे विवाद में सटीक निगरानी के लिए इस तरह के ड्रोन की अत्यधिक आवश्यकता है। इसी आवश्यकता के मद्देनजर डीआरडीओ ने भारतीय सेना के लिये इसे तैयार किया है और सेना को सैंप दिया गया है।