COVID-19: कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए भारत ने उठाया अबतक का बड़ा कदम

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस के कहर के दिन-ब-दिन मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी दौरान भारत सरकार ने वायरस से बचाव के लिए अब तक का बड़ा कदम उठाया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

कोरोना वायरस की जांच करते डॉक्टर (फाइल फोटो)
कोरोना वायरस की जांच करते डॉक्टर (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए  भारत सरकार ने बुधवार को दुनिया के सभी देशों के लिए जारी वीज़ा को रद्द कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः Coronavirus Outspread- कतर ने भारतीयों के प्रवेश पर रोक लगायी 

यह भी पढ़ें | इटली में कोरोना वायरस से अबतक 52 लोगों की मौत

भारत ने सभी मौजूदा वीजा 15 अप्रैल तक रद्द करने का फैसला किया है। सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर 15 अप्रैल तक सभी वीजा रद्द करने का आदेश दिया है। कोरोना वायरस की निगरानी के लिए मंत्रियों के समूह की सिफारिश पर यह फैसला लिया गया। 

कोरोना वायरस की जानकारी देते डॉक्टर

यह भी पढ़ेंः Health- कोरोना वायरस को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री ने उठाया बड़ा कदम 

यह भी पढ़ें | Corona Virus: भारत में कोरोना के मामले बढ़कर हुए 31

सरकार ने बुधवार को जारी आदेश में कहा कि 13 मार्च शाम साढ़े पांच बजे से 15 अप्रैल तक सभी मौजूदा वीजा रद्द माने जाएंगे। सिर्फ राजनयिकों, अधिकारियों, संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कर्मचारियों, यहां काम करने वाले कर्मचारियों को जारी रोजगार वीजा को इस आदेश से छूट दी गई है। भारतीय मूल के नागरिकों के लिए जारी वीजा मुक्त यात्रा की सुविधा इस अवधि के दौरान उपलब्ध नहीं होगी।










संबंधित समाचार