IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में गेंद से चमके Jasprit Bumrah, दर्ज किया ऐतिहासिक रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मेलबर्न: भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का शानदार प्रदर्शन बॉक्सिंग-डे टेस्ट में जारी है। पहले दिन बुमराह ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। अब वह मेलबर्न में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं, जिससे उन्होंने महान अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है।
अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, बुमराह ने मेलबर्न में ट्रेविस हेड को शून्य पर आउट कर यह रिकॉर्ड तोड़ा। बुमराह के मेलबर्न में अब यहां 18 विकेट हो गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड कुंबले के नाम था, जिन्होंने मेलबर्न में तीन मैचों में 15 विकेट चटकाए थे। बुमराह की यह उपलब्धि और भी अहम है, क्योंकि वह यहां अपना तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS: गाबा टेस्ट के दूसरे दिन हेड-स्मिथ का कहर, मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया
बुमराह की शानदार गेंदबाजी
बुमराह ने पहले दिन 21 ओवर किए, जिसमें 7 मेडन ओवर थे और उन्होंने 75 रन देकर तीन विकेट झटके। बुमराह ने पहले उस्मान ख्वाजा को केएल राहुल के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने ट्रेविस हेड को बिना कोई रन बनाए क्लीन बोल्ड किया, जो मौजूदा सीरीज में भारतीय टीम के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो रहे थे। बुमराह ने फिर मिचले मार्श को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कर अपना तीसरा विकेट हासिल किया।
ऑस्ट्रेलिया का मजबूत जवाब
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS: 19 साल के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने दी Jasprit Bumrah को चुनौती, कहा- ‘मैं तैयार हूं’
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और उनकी टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 311 रन बना लिए। डेब्यू करने वाले सैम कोनस्टास (60), उस्मान ख्वाजा (57), मार्नस लाबुशेन (72) और स्टीव स्मिथ (68*) ने अपनी शानदार पारियों से ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत की।
बुमराह के रिकॉर्ड से बढ़ी उम्मीदें
बुमराह के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से भारतीय टीम को मेलबर्न टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंचने की उम्मीदें और बढ़ गई हैं। उनका लगातार शानदार प्रदर्शन भारतीय गेंदबाजी लाइन-अप को और भी ताकतवर बना रहा है, जिससे टीम को सीरीज में मजबूती मिल रही है।