IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत, वापसी को तैयार धुरंधर बल्लेबाज

डीएन ब्यूरो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के फैंस के लिए एक राहत भरी खबर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सोशल मीडिया फोटो
सोशल मीडिया फोटो


एडिलेड: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा। गुलाबी गेंद टेस्ट मैच में टीम इंडिया 36 रन के उस आंकड़े के दाग को धोने उतरेगी, जो 2020 में इसी सीरीज में एडिलेड के मैदान पर लगा था, जब भारतीय टीम महज 36 रनों पर ढ़ेर हो गई थी। हालांकि, पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया को मिली जीत से रोहित शर्मा एंड कंपनी का मनोबल जरूर बढ़ा होगा। 

भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर 

इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, रोहित शर्मा की वापसी के साथ अब शुभमन गिल भी अपनी अंगूठे की चोट से ऊबर गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में शुभमन गिल प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं शुभमन गिल

मैदान पर लौट सकते हैं शुभमन गिल 

भारत के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल अंगूठे की चोट के कारण पहला टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे। ऐसे में अब उनकी प्रैक्टिस की वीडियो सामने आने के बाद कयास लगाए जाने लगे है कि गिल दूसरे टेस्ट मुकाबले के साथ-साथ 30 नवंबर से कैनबरा में शुरू होने वाले प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय पिंक बॉल वॉर्म-अप मैच में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, इस पर बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक ऐलान होना बाकी है।

बदला लेने के इरादे से उतरेगा भारत 

यह भी पढ़ें | Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

गुलाबी गेंद टेस्ट में ऑस्‍ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है। टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया के विरुद्ध केवल एक दिन-रात्रि टेस्ट खेला है और इस मुकाबले में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारत पिछले 4 साल पुराना बदला लेने के इरादे से भी उतरेगा। 

शुभमन के टेस्ट करियर आंकड़े शानदार

गिल के टेस्ट करियर के आंकड़े को देखे तो उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 29 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 36.73 की औसत के साथ 1,800 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं। ऐसे में गिल का बाहर होना टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत नहीं है।










संबंधित समाचार