संसद भवन का उद्घाटन: माकपा ने प्रधानमंत्री पर राष्ट्रपति की अनदेखी करने का आरोप लगाया

डीएन ब्यूरो

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नये संसद भवन के शिलान्यास समारोह और अब उसके उद्घाटन समारोह के लिए भी राष्ट्रपति को 'नजरअंदाज' करने का आरोप लगाया।

संसद भवन का उद्घाटन (फाइल)
संसद भवन का उद्घाटन (फाइल)


नई दिल्ली: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नये संसद भवन के शिलान्यास समारोह और अब उसके उद्घाटन समारोह के लिए भी राष्ट्रपति को 'नजरअंदाज' करने का आरोप लगाया।

प्रधानमंत्री मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे।

येचुरी ने एक ट्वीट में कहा, 'जब नए संसद भवन की आधारशिला रखी गई तो मोदी ने राष्ट्रपति को दरकिनार कर दिया था और अब उद्घाटन के मौके पर भी उन्होंने उन्हें नजरअंदाज कर दिया, यह अस्वीकार्य है। संविधान का अनुच्छेद 79 कहता है कि 'संघ के लिए एक संसद होगी जिसमें राष्ट्रपति और दो सदन होंगे।'

विपक्षी दलों ने दिसंबर 2020 में नये संसद भवन के शिलान्यास समारोह का बहिष्कार किया था और उनके रविवार को भी उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होने की संभावना है।

 










संबंधित समाचार