कैंपियरगंज जंगल में कटान तेज, छोटे तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर वन विभाग लूट रहा वाहवाही

डीएन ब्यूरो

कैम्पियरगंज वन क्षेत्र के जंगल के कटान को रोकने में वन विभाग पूरी तरह फेल है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

छोटे तस्करों के खिलाफ कार्रवाई
छोटे तस्करों के खिलाफ कार्रवाई


फरेन्दा(महराजगंज): कैम्पियरगंज वन क्षेत्र के जंगल के कटान को रोकने में वन विभाग पूरी तरह फेल है। शाम होते ही तस्करों की कुल्हाड़ी पेड़ों पर बज रही हैं।

वहीं विभाग के लोग छोटे-मोटे तस्करों पर कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। सूत्रों की माने तो जंगल जोगिया बारी, घोड़सार, सेमरडाडी के जंगलों में कटान काफी तेज हो रही है।

वहीं वन विभाग की टीम ने बीती रात सदर बीट में अवैध सागौन का लकड़ी पिकअप वाहन बरामद किया है। विभाग ने अपने कस्टडी में लेकर तीन नामजद सहित सात के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई कर रही है।










संबंधित समाचार