पनियरा में शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, मामला पहुंचा थाने

डीएन संवाददाता

पनियरा में शादी का झांसा देकर महीनों तक विवाहिता का शारीरिक शोष करने का आरोप युवक आरोप है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

मामला पहुचा थाने
मामला पहुचा थाने


पनियरा (महराजगंज): जनपद के स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती के पिता ने मुजुरी चौकी में तहरीर देकर बताया कि उसके ही गांव का रहने वाला एक युवक उसकी बेटी के साथ चोरी छुपके वर्षों से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक युवती के पिता ने बताया बेटी  की शादी भी किया था। लेकिन युवक के चक्कर में उसने ससुराल से भी रिश्ता तोड़ दिया। युवती लगभग पांच महीने की गर्भवती हैं।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: हर घर जल योजना की राह में अड़चनें, बढैयपुरवा में जलापूर्ति अधूरी

इसकी जानकारी जब युवती के परिवार वालों को हुई तो उन लोगों ने युवती को युवक के घर भेज कर शादी का दबाव बनाया तो युवक और उसके परिवार वाले शादी करने से इंकार करने लगे लगे।

उसके परिवार वाले शादी नहीं करना चाहते हैं बात नहीं बनीं तो मुजुरी चौकी पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस सम्बन्ध में चौंकी प्रभारी मुजुरी अनिल कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें | पुलिस को चुनौती, कोल्हुई में प्राइमरी स्कूल का ताला तोड़ चोरों ने किया ये काम










संबंधित समाचार