क्यूएस रैंकिंग में सिविल इंजीनियरिंग, कृषि और वानिकी में आईआईटी-खड़गपुर शीर्ष पर

डीएन ब्यूरो

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2023 के अनुसार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-खड़गपुर देश में कृषि और वानिकी तथा सिविल और स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में पहले स्थान पर है।

सिविल इंजीनियरिंग, कृषि और वानिकी में आईआईटी-खड़गपुर शीर्ष पर(फाइल )
सिविल इंजीनियरिंग, कृषि और वानिकी में आईआईटी-खड़गपुर शीर्ष पर(फाइल )


कोलकाता: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2023 के अनुसार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-खड़गपुर देश में कृषि और वानिकी तथा सिविल और स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में पहले स्थान पर है।

आईआईटी-खड़गपुर में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी शिक्षा देश में चौथे स्थान पर है, और विश्व स्तर पर 82वें स्थान पर है। शुक्रवार को जारी रैंकिंग के अनुसार, यह वास्तुकला और बिल्ट एन्वाइरन्मन्ट, मैटेरियल साइंस, पर्यावरण विज्ञान, लेखा और वित्त, अर्थशास्त्र और एर्गोनॉमिक्स में दूसरे स्थान पर है।

आईआईटी-खड़गपुर के निदेशक वी के तिवारी ने कहा, ‘‘आईआईटी-खड़गपुर रचनात्मकता, क्षमता निर्माण, सस्ती स्वास्थ्य सेवा और तेजी से तकनीकी एकीकरण को बढ़ावा देने वाले अपने बहु-मॉडल पाठ्यक्रम के साथ अन्य आईआईटी से अलग है। उत्कृष्ट संस्थान के रूप में हमें कौशल विकास को बढ़ावा देने और उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए डिजिटल अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में अवसर का लाभ उठाना होगा।’’

उन्होंने कहा कि संस्थान मानव रहित और रोबोटिक प्रौद्योगिकियों, संज्ञानात्मक प्रौद्योगिकियों और सुरक्षित प्रणालियों में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) तथा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के साथ भविष्य की तकनीकों के साथ पुल स्थापित करने के लिए कदम उठा रहा है।

तिवारी ने कहा, ‘‘हम सटीक कृषि, ऊर्जा भंडारण प्रणाली, हार्डवेयर सुरक्षा, हाइड्रोजन स्टोरेज, क्वांटम संचार, एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग, 3डी प्रिंटिंग और कंपोजिट मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में भी आगे बढ़ने की योजना बना रहे हैं।’’










संबंधित समाचार