Best Marriage Date: अगर आप शादी कर रहे हैं तो ये तारीख है सबसे अधिक शुभ

डीएन ब्यूरो

मकर संक्रांति के बाद 17 जनवरी से तिलकोत्सव व विवाह की शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएंगी। चहुंओर शादी.विवाह की धूम मचेगी। वही 26 जनवरी को बसंतपंचमी पड़ने से यह दिन और खास हो गई है। इस दिन को यादगार बनाने की तैयारी तेज हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

शादी विवाह का फोटो (फाइल )
शादी विवाह का फोटो (फाइल )


 महराजगंज: शादी-व्याह का मौसम शुरू हो गया है। शहर से लेकर गांव का माहौल बदला-बदला नजर आ रहा है। कहीं से बारात जाएगी, तो कई गांवों में बारातियों की स्वागत की तैयारी जोरों पर की जा रही है। जिनकी शादियां 17, 19, 26 व 30 जनवरी काे पड़ी है। उस समारोह को यादगार बनाने की तैयारियां तेज कर दिये हैं।  

पूरी रात और पूरे दिन गूजेंगी शहनाई 
जहां 19 जनवरी को मूल नक्षत्र धूम्र योग में पूरी रात और पूरे दिन मंडप में शहनाई गूंजेगी। वहीं 17 जनवरी को अनुराधा नक्षत्र व श्रीवत्स योग होने से इसदिन का महत्व और बढ़ गया है। इस दिन भी पूरी रात और पूरे दिन लग्न की मुहूर्त है। जबकि 30 जनवरी को रात को एक बजे से रोहिणी नक्षत्र व शुभ योग होने से पूरी रात और पूरे दिन शदियां होंगी। 

यह भी पढ़ें | किर्स्टन डंस्ट की शादी की तारीख पक्की!

यादगार बनाने की तैयारी 
माघ मास में 26 जनवरी को बसंत पंचमी होने से इस दिन का महत्व बढ़ गया है। उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र और शिव योग का संयोग ने शादी.विवाह करने वालों के लिए यह दिन खास है। जहां इस योग में भगवान शंकर की पूजा होगी। वहीं मंडप में पूरी रात विवाह के मंत्रोच्चार गूंजेंगे। इसे लेकर शहर से लेकर गांव में तैयारियां तेज हो गई है। इस दिन पंडित जी का मारामारी है। एक पंडित जी के हवाले कई शादियां कराने की जिम्मेदारी है। वहीं हलुवाई भी अपने कारीगरी को लेकर भाव में है। इसी दिन पर एक साथ कई शादियां पड़ने से उनकी डिमाण्ड बढ़ गई है। 


इनकी भी बढ़ी परेशानी 
बसंत पंचमी के दिन अधिक शादियां तय होने से बैंडबाजा, आरकेस्ट्रा व नाट्य कला के कलाकारों के नखरे बढ़ गए हैं। एक ही दिन उनके कई सट्टे बुकिंग किए गए हैं। इस बात को लेकर वह परेशान है। नाट्य कला के मालिक दिनेश गिरी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि बसंत पंचमी को तेज लग्न है। दिक्कत बढ़ गई है। नाट्य कला मालिक ने बताया कि इस दिन दूर का सट्टा बुक किया गया है। समय से कलाकारों को लेकर वहां पहुंचना है। इस दिन अधिक लग्न पड़ने से शादी-विवाह की धूम रहेगी। बैंडबाजा मालिक आशिक अली ने बताया कि दो जगहों का सट्टा बुक किया है। कलाकारों को लेकर परेशानी है।

यह भी पढ़ें | अनोखी लव स्टोरी: 28 साल के लड़के को हुआ 82 साल की महिला से प्यार, कर ली शादी










संबंधित समाचार