Success Tips: अगर आपका भी सपना है CBI ज्वाइन करने का, तो यहां जानें भर्ती से लेकर योग्यता तक की जानकारी
देश के कई युवाओं का सपना है की वो केंन्द्रीय अन्बेषण ब्यूरो यानि सीबीआई ज्वाइन करें। पर आधी-अधूरी जानकारी के कारण वो कई बार ऐसे मौके से छूट जाते हैं। ऐसे में हम आज आपको बता रहें हैं सीबीआई में चयन प्रक्रिया की जानकारी।
नई दिल्लीः जो लोग सीबीआई में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन पूरी जानकारी ना होने के कारण कहीं ना कहीं चूक जाते हैं उनके लिए ये खबर बहुत काम की है।
यह भी पढ़ें |
पूर्व सचिव एच सी गुप्ता कोयला घोटाले में दोषी करार
सीबीआई में सीधी भर्ती का प्रमुख विकल्प है सब इंस्पेक्टर का पद जिसकी भर्ती एसएससी के तहत सीजीएल की परीक्षा के माध्यम से की जाती है। इसमें सभी केंद्रीय विभागों में ग्रुप बी और सी की परीक्षा आयोजित की जाती है। जिसके माध्यम से बाद में इन विभागों में इन्हें नौकरी मिल जाती है।
यह भी पढ़ें |
एजेंसी का फर्जी पहचान पत्र जारी करता था सीबीआई क्लर्क
जो लोग किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास हो और 30 साल से कम उम्र हो वो लोग इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। सीबीआई में सब-इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए 4 चरणों में परीक्षा ली जाती है। पहली परीक्षा टियर 1 चरण की होती है। दूसरी चरण में भी कुछ अन्य तरह की परीक्षाएं ली जाती हैं। इन दो टीयर में पास होने के बाद टियर 3 स्तर पर परीक्षा ली जाती है। इस परीक्षा के बाद सफल उम्मीदवारों को सबंधित उम्मीदवारों को सबंधित विभागों में नियुक्ति के लिए भेज दिया जाता है।