हिप्र के हमीरपुर में गलती से साथी की गोली लगने से शिकारी की मौत
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के बडेहर ग्राम पंचायत क्षेत्र में शिकार अभियान के दौरान गलती से एक शिकारी द्वारा चलाई गई गोली लगने से उसके साथी शिकारी की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के बडेहर ग्राम पंचायत क्षेत्र में शिकार अभियान के दौरान गलती से एक शिकारी द्वारा चलाई गई गोली लगने से उसके साथी शिकारी की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ग्रामीणों के मुताबिक यह घटना मंगलवार देर शाम की है जब स्थानीय शिकारियों की एक टीम ने एक इलाके को घेर लिया था। इस इलाके में बड़ी संख्या में जंगली सूअर देखे गए थे।
शिकार के दौरान एक निशानेबाज ने जंगली सुअर पर गोली चला दी, लेकिन गोली जानवर को लगने के बजाय उसके एक साथी को लग गई, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
Himachal Pradesh : हमीरपुर में 100 ग्राम मादक पदार्थ बरामद, दो गिरफ्तार
पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान बडेहर गांव के बलबीर सिंह (55) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि बलबीर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक गोली चलाने वाले शिकारी को भोरंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की अन्य संबंधित धाराओं के अलावा हत्या का मामला दर्ज किया है।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में शिकार करने पर प्रतिबंध है और मामले की जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: हिमाचल में खाई मं गिरा वाहन, सड़क हादसे में एक शख्स की मौत, दो घायल