Fatehpur: किसान मजदूर संगठन के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में धरने पर बैठे किसान

डीएन संवाददाता

फतेहपुर में सैकड़ों कार्यकर्ता आज नहर कॉलोनी में धरने पर बैठ गए। धरने के दौरान किसानों और मजदूरों ने 19 सूत्रीय मांगों को लेकर अपनी समस्याएं उठाईं और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

धरने पर बैठे किसान
धरने पर बैठे किसान


फतेहपुर: जनपद के बिंदकी में 15 दिन से धरना प्रदर्शन करने के बाद सुनवाई नहीं होने पर किसान मजदूर मोर्चा (अराजनैतिक संगठन) के सैकड़ों कार्यकर्ता आज नहर कॉलोनी में धरने पर बैठ गए। धरने के दौरान किसानों और मजदूरों ने 19 सूत्रीय मांगों को लेकर अपनी समस्याएं उठाईं और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: चिट फंड कंपनियों की ठगी के खिलाफ 108 दिनों से धरना जारी, निवेशकों ने मांगा न्याय

किसानों और मजदूरों की मुख्य मांगें
किसान मजदूर आयोग का गठन व आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की मांग, महिलाओं को सम्मान निधि, कृषि लागत कम हो, किसान और मजदूरों के लिए बीमा राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख, ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय और आवास की सुविधा सुनिश्चित, विधवा, वृद्धा और विकलांग की पेंशन राशि 5000 रुपये प्रतिमाह करना, एफआईआर की पारदर्शिता, विद्युत विभाग में सुधार, क्षतिग्रस्त सड़क और पुल की मरम्मत कर दोषियों पर कार्रवाई, ब्लॉक स्तर पर आंगनबाड़ी से जुड़े घोटाले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई इनकी मुख्य मांगें हैं।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर व्यापारिक संकट: ठहराव बढ़ाने और सुविधाएं बहाल करने की मांग तेज

धरने का नेतृत्व कर रहे किसान मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने किसानों और मजदूरों की समस्याओं को पूरी तरह अनदेखा कर दिया है। स्पॉयल नैपकिन, चकमार्ग की समस्या और ब्लॉक स्तर पर घोटालों जैसे मुद्दों पर भी तुरंत कार्रवाई की मांग की गई है। साथ ही किसान मजदूर मोर्चा ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं, तो आंदोलन तेज किया जाएगा और मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव किया जाएगा। धरने में सैकड़ों किसान और मजदूर मौजूद रहे, जिन्होंने नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज बुलंद की और सरकार से न्याय की गुहार लगाई।










संबंधित समाचार