GST के खिलाफ सूरत में कपड़ा व्यापारियों का ऐतिहासिक प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

शनिवार को सूरत, गुजरात में ऐतिहासिक विरोध प्रदर्शन हुआ। वजह थी जीएसटी। इसके विरोध में हजारों कपड़ा व्यापारी आड सड़कों पर उतरे और जबरदस्त प्रदर्शन किया।



सूरत: आज का दिन सूरत में ऐतिहासिक प्रदर्शन के नाम रहा। वजह थी GST के खिलाफ कपड़ा व्यापारियों का गुस्सा।

देश में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानि GST आठ दिन पहले लागू हुआ था लेकिन इसका विरोध अब भी जारी है क्योंकि मोदी सरकार व्यापारियों को अब तक समझाने में नाकाम है कि इससे व्यापारियों को क्या लाभ होगा?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गुजरात के सूरत में हजारों कपड़ा व्यापारी शहर के टेक्सटाइल मार्केट से लेकर रिंग रोड तक सड़को पर उतरे और मार्च निकाला।

40 हजार से ज्यादा व्यापारी हैं हड़ताल पर

गौरतलब है कि सूरत में 40 हजार से भी ज्यादा थोक कपड़ा व्यापारी एक जुलाई से हड़ताल पर हैं। 

पुलिस आयुक्त का बयान

पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा के मुताबिक ”हालात बेकाबू हो गए थे ऐसे में हमें मजबूरन लाठीजार्च करना पड़ा।” 

व्यापारियों का कहना है कि कपड़े के कारोबार में कई चरण होते हैं इसलिए जीएसटी लागू होने से उनकी परेशानियां कई गुना ज्यादा बढ़ गई हैं। सूरत में कपड़ा कारोबार ठप होने से रोज करीब 150 करोड़ का नुकसान हो रहा है। देश में सिथेंटिक्स कपडे के उत्पादन का 60 % काम सूरत में होता है।










संबंधित समाचार