रितिक रॉय बर्मन करेंगे इस मशूहर कंपनी के परिचालन का नेतृत्व, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

देश के दूसरे सबसे बड़े खुदरा ‘फुटवियर ब्रांड’ खादिम इंडिया लिमिटेड ने अपने पूर्णकालिक निदेशक रितिक रॉय बर्मन को कंपनी के समग्र परिचालन के प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: देश के दूसरे सबसे बड़े खुदरा ‘फुटवियर ब्रांड’ खादिम इंडिया लिमिटेड ने अपने पूर्णकालिक निदेशक रितिक रॉय बर्मन को कंपनी के समग्र परिचालन के प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी।

खादिम इंडिया ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने नेतृत्व में बदलाव की मंजूरी दे दी है।

यह बदलाव 24 मार्च, 2023 से प्रभाव में आ गया है।

बयान के अनुसार, रितिक कंपनी के प्रवर्तक समूह और प्रमुख प्रबंधकीय कर्मियों के सदस्य हैं। वह कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ रॉय बर्मन को रिपोर्ट करेंगे।

सिद्धार्थ रॉय बर्मन ने कहा, “रितिक 2019 से पूर्णकालिक निदेशक के रूप में कंपनी की नेतृत्वकारी भूमिका में जुड़े हुए हैं। हमारा दृढ़ विश्वास है कि वह सभी पक्षों के लिए स्थायी व्यवसाय और मूल्य बनाने के लिए सही विकल्प हैं।”

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कंपनी के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नम्रता अशोक चोटरानी के इस्तीफे के बाद भूमिकाओं में बदलाव की घोषणा की गई है।










संबंधित समाचार