मुंबई में फिर भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न, स्कूल-कॉलेज बंद

डीएन संवाददाता

मुंबई के कुछ इलाकों में एक बार फिर जबरदस्त बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है। लगातार बारिश के कारण स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। हवाई सेवाएं बाधित हो गई है।

बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न
बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न


मुंबई: मुंबई में एक बार फिर जबरदस्त बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है। जलभराव से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बारिश के कारण स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। हवाई सेवाएं बाधित हो गई है।

बारिश के चलते छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट आंशिक रूप से बंद कर दिया गया है। जलभराव की वजह से मुंबई की लाइफ लाइन लोकल की सेंट्रल लाइन पर ट्रेनें बंद हैं। 


मौसम विभाग की मानें तो कुछ स्थानेां पर फिर भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। मुंबई से सटे रायगढ़ जिले में भयावह बारिश की आशंका है। मुंबई में बुधवार को दोपहर 12 बजे और शाम 06 बजे हाईटाइड की चेतावनी भी दी गई है।










संबंधित समाचार