खराब मौसम के चलते आज पूरी तरह रोकी गई अमरनाथ यात्रा

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन की घटनाएं के बाद आज अमरनाथ यात्रा पूरी तरह से रोक दी गई है। खराब मौसम को देखते हुए श्रद्धालुओं को जम्मू कैंप पर ही रोका दिया गया।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जम्मू: जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के चलते श्रद्धालुओं को जम्मू कैंप पर ही रोका गया है। इसके साथ ही आज अमरनाथ यात्रा पूरी तरह से रोक दी गई है। जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन की घटनाएं के बाद यह फैसला लिया गया है। 

अमरनाथ यात्रा रोके जाने के बारे में अधिकारियों का कहना है कि कई जगहों पर भूस्खलन की वजह से काली माता ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है जिसकी वजह से बालटाल मार्ग से अमरनाथ यात्रा को रोकना पड़ी। बताया जा रहा है कि लगातार मौसम खराब रहने के कारण करीब 4000 यात्री बिना दर्शन किए लौट आए है। 

बारिश की वजह से सड़कों की हालत काफी खराब हो गई है। बता दें कि 60 दिनों तक चलने वाले इस यात्रा के लिए अभी तक दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। यह यात्रा 26 अगस्त को समाप्त होगा।










संबंधित समाचार