Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा तीन दिन बाद इन आधार शिविरों से फिर हुई शुरू, जानिये पूरा अपडेट
जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के कारण तीन दिन तक स्थगित रहने के बाद अमरनाथ यात्रा रविवार को पंजतरणी और शेषनाग आधार शिविरों से फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के कारण तीन दिन तक स्थगित रहने के बाद अमरनाथ यात्रा रविवार को पंजतरणी और शेषनाग आधार शिविरों से फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अमरनाथ गुफा के आसपास आसमान साफ दिखने के बाद अधिकारियों ने गुफा मंदिर के द्वार खोल दिए और वहां फंसे श्रद्धालुओं को दक्षिण कश्मीर के हिमालय में प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ के शिवलिंग के दर्शन करने की अनुमति दे दी।
यह भी पढ़ें |
खराब मौसम के चलते आज पूरी तरह रोकी गई अमरनाथ यात्रा
पंजतरणी आधार शिविर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने फोन पर बताया, ‘‘जो श्रद्धालु पहले ही ‘दर्शन’ कर चुके हैं, उन्हें बालटाल आधार शिविर लौटने की अनुमति दे दी गई है।’’
घाटी में भारी बारिश के कारण फंसे 700 से अधिक अमरनाथ यात्रियों को सेना ने अनंतनाग जिले के काजीगुंड स्थित अपने शिविर में शरण दी है।
यह भी पढ़ें |
Amarnath Yatra: कश्मीर में भारी बारिश जारी, अमरनाथ यात्रा लगातार दूसरे दिन अस्थाई तौर पर स्थगित, जानिये ये अपडेट