Weather Update: दिल्लीवासियों के लिये परेशानी वाली खबर, अगले इतने दिनों तक होगी जबरदस्त बारिश
मंगलवार को राजधानी दिल्ली में जमकर बारिश हुई, जिस कारण कई इलाकों में लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ा। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये अगले कुछ दिनों के लिये दिल्ली के मौसम के बारे में

नई दिल्ली: मंगलवार को राजधानी दिल्ली के मौसम ने अचानक करवट बदली है। दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश के साथ मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत भी मिली। बारिश के साथ ही जलभराव के कारण भी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर और समीपवर्ती क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर बारिश जारी रह सकती है।
मौसम विभाग ने पहले ही मंगलवार को दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया था। जिसके बाद दिल्ली के अलावा एनसीआर में भी आज सुबह जमकर बारिश हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ घंटों के दौरान पूरी दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, कोसली, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक बारिश हो सकती है।