Weather Update: दिल्ली वासी भीषण गर्मी की चपेट में, शुक्रवार से चलेंगी तेज लू, जानिये क्या है मौसम का हाल

डीएन ब्यूरो

दिल्लीवासी गुरुवार को भीषण गर्मी की चपेट में हैं और शुक्रवार से तेज लू चलने तथा ताममान में और इजाफा होने का अनुमान है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

भीषण गर्मी की चपेट से कोई राहत नहीं (फाइल फोटो )
भीषण गर्मी की चपेट से कोई राहत नहीं (फाइल फोटो )


नई दिल्ली: दिल्ली वासी गुरुवार को भीषण गर्मी की चपेट में हैं और शुक्रवार से तेज लू चलने तथा ताममान में और इजाफा होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

मौसम विभाग ने कहा,'दिल्ली में शुक्रवार से तेज लू चलने की संभावना के साथ अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री की और वृद्धि होने का अनुमान है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है और आसमान साफ रहेगा।आज सुबह (05:30 बजे) यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। सापेक्षिक आर्द्रता 61 प्रतिशत थी।

इससे पहले, मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में लू की संभावना जताई थी। मौसम विभाग के अनुसार,'पूर्वी राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर 11 से 15 मई तक लू का प्रकोप रहने की संभावना है।'  (यूनिवार्ता) 
 










संबंधित समाचार