बारिश संग मेहरबान रहेगा मौसम, 15 तक लू और गर्मी के प्रकोप से मिली रहेगी राहत

डीएन ब्यूरो

अमूमन जेठ माह की शुरूआत से ही प्रचंड गर्मी का प्रकोप देखने को मिलता है। लेकिन इस बार मौसम की मेहरबानी से प्रचंड लू और गर्मी का प्रकोप देर से देखने को मिल सकता है। जानिये, पूरे मौसम का हाल..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: जून माह का लगभग एक सप्ताह गुजर गया है, लेकिन इसके बावजूद भी मौसम के तेवर में वो गर्माहट नहीं है, जो अन्य बार देखने को मिलती है। यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस बार जून के मध्य तक भी मौसम में ठंडक बनी रह सकती है, जो खासकर दिल्ली और समीपवर्ती क्षेत्रों के लोगों के लिये काफी राहत देने वाला है।

पिछले कुछ दिनों से मौसम के तैवर में काफी ठंडक और नरमी देखने को मिल रही है। धूप की चमक बढने के साथ ही बारिश की फूहारे शुरू हो जाती है, जिससे मौसम में ठंडक देखने को मिल रही है। अन्य वर्षों की तुलना में इस बार तापमान में सामान्य बना हुआ है। मौसम का यह नरम मिजाज अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है, जो काफी सुकून देने वाला है।

मौसम विभाग का भी कहना है कि रविवार से मंगलवार तक बादल छाएं रहेंगे। इसके बाद अगले दो-तीन दिनों तक आसमान साफ दिखाई देगा। अगले हफ्ते के अंत यानि 12-13 जून को फिर बारिश होने का पूर्वानुमान जताया जा रहा है। जिससे साफ है कि 15 जून तक गर्मी और लू से सभी को निजात मिलती रहेगी।  
 










संबंधित समाचार