Hathras: हाथरस में फिर सनसनी, बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने वाले पिता की गोली मारकर हत्या, हमलावरों पर NSA के आदेश

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने वाले एक पिता की कुछ दबंगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई के आदेश दिये गये हैं। जानिये इस सनसनीखेज मामले से जुड़ा ताजा अपडेट

पुलिस की गिरफ्त में एक आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में एक आरोपी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश का हाथरस फिर एक बार बड़े अपराध के कारण चर्चा के केंद्र में आ गया है। बेटी से छेड़छाड़ की पुलिस में शिकायत करने वाले एक पिता की कुछ दबंगों ने कई राउंड गोलियां बरासकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी मची हुई है। पुलिस ने चार आरोपियों के नाम से एफआईआर दर्ज कर ली है, जिसमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अब भी फरार हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने के आदेश दिए हैं। सीएम योगी ने अधिकारियों को आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

यह भी पढ़ें | Hathras Gang Rape and Murder: यूपी एसटीएफ ने PFI के ‘पदाधिकारी’ को किया गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

हाथरस के सासनी क्षेत्र के गांव नौजरपुर में एक पिता ने बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर 2018 में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।  छेड़छाड़ का मुकदमा वापस न लेने पर सोमवार को खेत में शिकायत दर्ज कराने वाले किसान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पुत्री ने चार नामजद सहित छह लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक मृतक अमरीश ने मुख्य अभियुक्त पर आज से ढाई साल पहले छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके लिए वह एक महीने जेल भी गया था। आरोपी की मृतक की पत्नी और मौसी की दो बेटियों से कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपी और मृतक में बहस हो गई और उसने परिवार के कुछ लड़कों को बुलाकर लड़की के पिता पर खेत में गोली चला दी। गोली लगने से घायल अमरीश की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। फायरिंग से खेतों में काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: मृतक पिता की सरकारी नौकरी के लालच में भाई की हत्या

वारदात की सूचना मिलने पर गांव पंहुची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डीएसपी रूचि गुप्ता ने बताया है कि वारदात के सिलसिले में मृतक के परिजनों द्वारा नामजद तहरीर दी है। चार आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो आरोपियों की तलाश जारी है। मामले में पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है। 










संबंधित समाचार