हरियाणा: कांग्रेस विधायक ने दो युवकों के जले हुए शव मिलने के मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की

डीएन ब्यूरो

चंडीगढ़, हरियाणा के नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने राजस्थान से दो मुसलमानों के कथित अपहरण एवं उनकी हत्या की मंगलवार को उच्चस्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में अल्पसंख्यक ‘असुरक्षित’ महसूस कर रहे हैं।

जले हुए शव मिलने के मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग
जले हुए शव मिलने के मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग


चंडीगढ़:  हरियाणा के नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने राजस्थान से दो मुसलमानों के कथित अपहरण एवं उनकी हत्या की मंगलवार को उच्चस्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में अल्पसंख्यक ‘असुरक्षित’ महसूस कर रहे हैं।

अहमद ने यहां विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा, ‘‘मैं मांग करता हूं कि भिवानी घटना की उच्च स्तरीय जांच करायी जाए। पुलिसकर्मियों एवं अन्य अधिकारियों की लापरवाही के चलते उन युवकों ने अपनी जान गंवायी..... दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।’’

राजस्थान के भरतपुर जिले के घटमीका गांव के नासिर और जुनैद को 15 फरवरी को कथित रूप से गौरक्षकों ने अगवा किया था और अगले दिन हरियाणा के भिवानी के लोहारू में दोनों के शव जली हुई अवस्था में एक वाहन में मिले थे। इन दोनों के परिजनों ने पुलिस को की गयी शिकायत में बजरंग दल से कथित रूप से जुड़े पांच व्यक्तियों के नाम लिये थे।

कांग्रेस विधायक ने कहा कि आरोपी ‘गौरक्षक हैं या उनसे जुड़े हैं, जिनका आपराधिक ट्रैक रिकार्ड बताया जाता है। ऐसा लगता है कि राज्य सरकार उन्हें बचा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘भिवानी की घटना भयावह है... नूंह जिले में अतीत में भी जघन्य अपराध की घटनाएं हुई हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा में आज अल्पसंख्यक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।’’

 










संबंधित समाचार